1-याद
बस
एक लम्हा
गुज़ारा था तेरे साथ,
एक
भरी पूरी उम्र
कट गयी
उस लम्हे की
यादों के सहारे !
काश !
एक उम्र
तेरे साथ
गुजरने पाती..................!
एक लम्हा
गुज़ारा था तेरे साथ,
एक
भरी पूरी उम्र
कट गयी
उस लम्हे की
यादों के सहारे !
काश !
एक उम्र
तेरे साथ
गुजरने पाती..................!
***************
2-गिरहें ......!
तुम्हारे
जिस्म में
वो कौन सा
जादू छुपा है कि
जब भी तुम्हें
एक नज़र देखता
हूँ........
मेरी निगाह में
यक-ब- यक
हजारों
रेशमी गिरहें
सी लग जाती हैं............!
****************
तुम्हारे
जिस्म में
वो कौन सा
जादू छुपा है कि
जब भी तुम्हें
एक नज़र देखता
हूँ........
मेरी निगाह में
यक-ब- यक
हजारों
रेशमी गिरहें
सी लग जाती हैं............!
****************
3-रात
वक्त के मेले में
जब भी रात
घूमने निकलती है
तो न जाने क्यूँ
वो अपने कुछ बच्चों को
जिन्हें "लम्हे" कहते हैं,
छोड़ आती है.........!
ये गुमशुदा लम्हे
जुगनू की शक्ल अख्तियार करके
बेसबब
अपनी माँ की तलाश में
भटकते रहते हैं...........,
मचलते रहते हैं............!
***************
जब भी रात
घूमने निकलती है
तो न जाने क्यूँ
वो अपने कुछ बच्चों को
जिन्हें "लम्हे" कहते हैं,
छोड़ आती है.........!
ये गुमशुदा लम्हे
जुगनू की शक्ल अख्तियार करके
बेसबब
अपनी माँ की तलाश में
भटकते रहते हैं...........,
मचलते रहते हैं............!
***************
4-अमानत
परत दर परत
तह ब तह
जिंदगी जिंदगी
.......यही एक अमानत
बख्शी है मेरे नाम
मेरे खुदा ने........!
इसी में से
ये जिंदगी
ये उम्र
तुम्हारे नाम कर दी है.......!
पर सुनो
ये तो सिर्फ पेशगी है
तुम कहो तो
ये सारी
अमानत
तुम्हारे नाम कर दूं.....!
तह ब तह
जिंदगी जिंदगी
.......यही एक अमानत
बख्शी है मेरे नाम
मेरे खुदा ने........!
इसी में से
ये जिंदगी
ये उम्र
तुम्हारे नाम कर दी है.......!
पर सुनो
ये तो सिर्फ पेशगी है
तुम कहो तो
ये सारी
अमानत
तुम्हारे नाम कर दूं.....!
24 टिप्पणियां:
bahut khubsurat kshanikaayen..badhai
याद तो गजब ही है:
"एक
भरी पूरी उम्र
कट गयी
उस लम्हे की
यादों के सहारे !"
बाकी भी कमाल !
आपकी गजले तो वाकई कमल की है जो दिल को छू जाती है . आपकी बावस्ता जो अपने मुझे कानपूर में बतौर तोहफा दी थी आज भी संभाल कर राखी है. जब भी आपको यद् करता हूँ तो बावस्ता को एक नज़र देख लेता हूँ. wish u best of luck
एक याद के लम्हे के सहारे पूरी उम्र गुजार देने का ख्याल ही बड़ा रूमानी है ....
तिस पर रेशमी गिरहें ....
मां की तलाश में भटकते मचलते लम्हे ...
उम्र क्या पूरी जिंदगी तेरे नाम कर दूं ....
उम्दा खयाल ....!!
ये गुमशुदा लम्हे
जुगनू की शक्ल अख्तियार करके
बेसबब
अपनी माँ की तलाश में
भटकते रहते हैं...........
...बहुत खूब.
lovely..........
wah wah, gagar men sagar hai ji,.
बेहतरीन...लाजवाब...दिल को छूने वाली रहीं चारों नज़्म.
बेहतरीन नज़्मे।
जब भी रात
घूमने निकलती है
तो न जाने क्यूँ
वो अपने कुछ बच्चों को
जिन्हें "लम्हे" कहते हैं,
छोड़ आती है.........!
सारी ही नज्में बेहतरीन हैं पर इस में तो कुछ ख़ास बात ही है
वाह...वाह....वाह...एक से बढ़ कर एक नज्में...भाई वाह...आप अपनी डायरी के पन्ने रोज़ ही पलटते रहें...तो सच में आनंद आ जाये...
नीरज
hazaron reshmi..
.. girhen si lag jati hai ...
.wah kub.
.kamal pehle se hi karte aaraheho ....main to janta tha ...baki bhi dekhlen
sumati
’गिरहें’ बहुत खूबसूरत लगी ! डायरी के पन्ने बहुत उम्दा है ब्लॉगरों के ! दूसरी डायरी के पन्ने पढ़ रहा हूँ आज, पहले गौतम साहब की, फिर आपकी ।
Pawan Bhai, Bahut hi khoobsurat chhoti Nazme hain...bahut hi mohak or romantic kalpana hai aapki..aasha hai ki gazlon ke sath-sath ab aap apni Nazmon ko bhi samay-samay par hame padhaya karenge..
चारों बहुत उम्दा
अरे वाह-वाह! क्या बात है मजिस्ट्रेट साब...भई क्या बात है। डायरी के इन पन्नों को सलाम है। चारों नज़्मों की अदायें मन मोह गयीं, लेकिन दिल अटका लिया है "गिरहें" ने। निगाहों में हजारों रेशमी गिरहें लग जाने वाला बिम्ब...वल्लाह!
ब्लौग-जगत में पुरानी डायरियों का मौसम लौटा है, लगता है।
sabhi nazme laazwaab
जब भी रात
घूमने निकलती है
तो न जाने क्यूँ
वो अपने कुछ बच्चों को
जिन्हें "लम्हे" कहते हैं,
छोड़ आती है.........!bahut khoobsurat.
सिंहजी,
आप मेरे ब्लॉग पर पधरे और अपने मंतव्य से मुझे अभिभूत कर गए... आभारी हूँ !
अनेक शुभकामनाएं !
--आनंद.
आप कम लिखते हैं लेकिन बहुत बढ़िया लिखते हैं. गजल या नज्म जो भी कहिये बहुत सुन्दर हैं. डायरी के सफे यूं ही पढ़ाते रहें.
भैया ,
क्या कहूँ !
अदा-ए-नज्म देख रहा हूँ आपकी !
.
@ याद ,
हमारे मिलने के बहुत कम वक़्त का बहुत बड़ा हिस्सा
यूँ ही गुजर गया | ( कुंवरनारायण )
@ गिरहें ,
जिस्म के जादू की गिरहें खुलती कहाँ है , इस तरह !
उम्र बढ़ने के साथ ज्यों ही नजरें कमजोर पड़ती जाती हैं , ये
गिरहें और भी आभ्यंतरीकृत होने लगती हैं , हाँ तब मजबूरी
हो जाती है इश्के-हकीकी रूप देने की !
फिलहाल अभी वैराग्य लाने की कोई जरूरत नहीं दिख रही है ! :)
@ रात ,
रात के वक़्त का जुगनुवों से तुक-विधान रुचिकर लगा !
@ अमानत ,
हम तो बैठ कर 'चक्रवृद्धि'-ब्याज का ही हिसाब लगा रहे हैं ! :)
.
नज्मों में भी आप बड़े सहज रहते हैं , अच्छा लगता है पढ़कर ! आभार !
बहुत सुन्दर नज्म गहरे भाव लिए हुए
बस
एक लम्हा
गुज़ारा था तेरे साथ,
एक
भरी पूरी उम्र
कट गयी
उस लम्हे की
यादों के सहारे !
बहुत बहुत आभार ...........
आपके ब्लॉग पर विसित करने पर मैं कुछ ऐसे महसूस करता हूँ
" आपके दिल से एक से एक शायरी और गजले अपने दोस्तों पर आप कुर्बान करते रहतें हैं,
हम सब आपके चाहने वाले तो मुक्कदर के सिकंदर निकले ||
regards/vijay/
bahut khoob.
एक
भरी पूरी उम्र
कट गयी
उस लम्हे की
यादों के सहारे !
गजब की प्रस्तुति है:
एक टिप्पणी भेजें