अगस्त 21, 2011

पचासवाँ जन्मदिन मुबारक, 'तुफैल' साहब.....!!!!



तुफैल चतुर्वेदी को पचासवें जन्म दिन की बधाई.......! तुफैल साहब का नाम शाइरी की दुनिया में बहुत जाना पहचाना नाम है. कल उनका पचासवां जन्म था....... पार्टी नोएडा में ही थी, सो मजेदार जश्न करने का मौका मिला.........पार्टी जोरदार थी, कुछ हाई प्रोफाइल लोग वहां थे ही, पेज-3 पार्टी की तर्ज़ पर यह पार्टी किसी शाइर की कम , किसी प्रोफेशनल की ज्यादा थी. रंगीनियाँ, बढ़िया खाना, रनिंग बार, संगीत..... यह सब पार्टी की जान बने हुए थे , बहरहाल तुफैल साहब को उनके पचासवें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक बाद

तुफैल चतुर्वेदी के बारे में यूँ तो शाइरी की दुनिया में सभी वाकिफ हैं मगर एक छोटा सा परिचय मैं यहॉं देना लाजिमी समझता हूँ... तुफैल साहब मूलतः उत्तराखंड के काशीपुर जमीदारों परिवार से तआल्लुक रखते है.......बचपन उसी शानो-शौकत में बीता. सेब के बाग-बगीचों में घूमते हुए दिन बीत रहे थे कि हज़रत ने कहीं दाग साहब का शेर पढ लिया ’’कि हाय किस वक्त कम्बख्त खुदा याद आया’’...... इस शेर ने तुफैल को शायरी के पाश में ऐसा जकडा कि तुफैल साहब आज तक उसी जादू में बधे हुए हैं. तुफैल ने अपनी शाइरी तब शुरू की जब वे स्कूल में थे........ये शाइरी आज तक जारी है! 1961 में जन्में तुफैल का वास्तविक नाम विनय कृष्ण है ......... विनय से वे 'तुफैल' कब और कैसे बन गए, उन्हें खुद भी याद नहीं ....... नैनीताल से स्कूल, कालेज के दौरान ही शेर कहने-पढने का ऐसा चस्का लगा कि अब वही उनकी दुनिया हो गयी है. आजकल वे 'लफ्ज़ ' पत्रिका का सम्पादन कर रहे हैं जो हास्य व्यंग्य और गजल छापने वाली पत्रिकाओं में अव्वल नम्बर की पत्रिका है. तुफैल साहब इससे पूर्व पाकिस्तानी व्यग्यकार - मुशताक अहमद युसुफी की तीन रचनाओं का उर्दू से हिन्दी अनुवाद कर चुके हैं,जो जबरदस्त लोकप्रिय रहे.......’खोया पानी’ ,’मेरे मुह में खाकऔरधनपात्रनाम से इन उपन्यासों ने हिन्दी पाठकों को श्रेष्ठतम उर्दू व्यंग्य पढने का मौका दिया .
तुफैल साहब की शख्सियत एकदम अलग और एकदम बिन्दास है..... अपनी पसन्दगी या नापसन्दगी को वे कभी नहीं छुपाते.............अगर कोई चीज उन्हें पसन्द नहीं , तो खुले आम उसे जाहिर भी कर देते है. यही बात वे गजलों पर भी लागू करते है, अगर उन्हें कोई गजल या शाइर पसन्द नहीं है तो उसे खुल के वे नकारते हैं..........यह अलग बात है कि वे जब ऐसा करते हैं तो ऐसा करने के पीछे वे कारण भी गिनाते हैं ,जिन्हें काटना आसान नहीं होता. आज के समय में कई बडे नामचीन शाइरों से तुफैल काडिफरेन्स' इसी वजह से है. कारण साफ है तुफैल को जो कुछ कहना है..........बिना लाग-लपेट के कह ही देते है, अंजाम बला से ........!

तुफैल ’93 में काशीपुर ,नैनीताल होते हुए नोएडा गए, और फिर यहीं के हो कर रह गए. विवाह किया और अब तो साढे-तीन साल के बच्चे के पिता भी हैं...... ! शुरुआत मेंरसरंगनाम से संकलन निकाला, रासरंग बाद मेंलफ्जमें तब्दील हो गयी जो अभी तक मुसलसल प्रकाशित हो रही है. वैसे तो तुफैल साहब ने शाइरी में किसी को उस्ताद नही बनाया मगर कृष्ण बिहारीनूरकी कुर्बतें उन्हें जरूर मिलीं. शायरी का शौक और साथ में अध्यात्म.........यह भी एक साथ दौर चला, 12 वर्षो तक साधू के वेश में वे मंचों से शेर पढते रहे. बहरहाल आज के तुफैल चतर्वेदी सेआप मिलें तो लगेगा कि वे बिगडैल किस्त के व्यक्ति है....... गलत बात पर भड़क जाते है, छोटो से स्नेह भी रखते है औरउन्हें मौके बेमौके लताड़ भी लगाते रहते है. फक्कडी स्वभाव के हैं सो खुद कोबाजारसे दूर ही रखा है, ’मार्केटिंग' के सारे गुर जानने के बाद भीमार्केटिंग से बचते हैं........फिलहाललफ्जको चलाने की जिद में अपना प्लाट बेच चुके है........कहते है कि अच्छी शायरी को पाठकों सामने लाना मेराध्येय है,जो मैं किसी भी कीमत पर करूंगा.....! फिलहाल मैं ज्यादा लिखकर सीधे उनके कलाम पर आता हूँ , दो गजलें पेश हैं, जो उनकी कृतिसारे वरक तुम्हारेसे ली गयी है. पढिए और उन्हें पचास साल होने की बधाई दीजिए-


अब्र का टुकड़ा रूपहला हो गया
चाँदनी फूटेगी, पक्का हो गया


इक ख़ता सरज़द हुई सरदार से
दर--दर सारा क़बीला हो गया


धूप की ज़िद हो गई पूरी मगर
आख़िरी पत्ता भी पीला हो गया


एक पल बैठी हुई थीं तितलियां
दूसरे पल उसका चेहरा हो गया


आंसुओं में झिलमिलाये उनके रंग
शाम क्या आई सवेरा हो गया


अब्र की शब का अजब था एहतिमाम
चांद आधा, दर्द दुगना हो गया


एक सिसकी थम गई आंसू बनी
एक आंसू बढ़के दरिया हो गया


वो गली तो ज़िन्दगी का ख़्वाब थी
मैं जहां का था वहीं का हो गया


उसने भी हंसने की आदत डाल ली
‘‘हमसे वो बिछुड़ा तो हमसा हो गया’’


हर कदम बढ़ती गईं गहराइयां

और पानी सर से ऊँचा हो गया



********



वो बिछड़ते वक़्त होठों से हँसी लेता गया

मुझमें साँसें छोड़ दीं, बस ज़िन्दगी लेता गया


वो भी होठों पर लिये आया था दरिया अब की बार

मैं भी मिलते वक़्त सारी तिश्नगी लेता गया



धूप का अहसास यूँ रहता है मेरी रूह में

एक साया जैसे सारी छाँव ही लेता गया


चाँद और फिर चाँद पूनम का किसे उम्मीद थी

रौशनी देने के बदले रौशनी लेता गया


एक गहरा घाव जैसे तोड़ दे राही का दम

मेरा माज़ी आने वाली ज़िन्दगी लेता गया

17 टिप्‍पणियां:

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

दोनो ही गज़ल बेहतरीन हैं। तुफैल साहब को जन्म दिन की बहुत बधाई।

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') ने कहा…

हर कदम बढ़ती गईं गहराइयां
और पानी सर से ऊँचा हो गया...

वाह दोनों ही ग़ज़लें उम्दा हैं...
तुफैल साहब को सादर बधाईया...
उनके साथ उनका 'लफ्ज़' नित नई बुलंदियों को छुए...
सादर...

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बधाई तुफैल साहब को ... दोनों ग़ज़लें काजवाब हैं ... बार बार दिन ये आए ...

शिवम् मिश्रा ने कहा…

इस परिचय के लिए आपका बहुत बहुत आभार और चौबे जी को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

VOICE OF MAINPURI ने कहा…

Umda....tufail g ke bare main Kai kisse urdu adab ki duniya main amshur hain ve khuddae or adab pasand insahn hain Jo apni jemmedari ko bakhubi jaante hain.janmdin ki shubhkamnayen...sundr. Lekh likha.

SACHIN SINGH ने कहा…

आंसुओं में झिलमिलाये उनके रंग
शाम क्या आई सवेरा हो गया....
LOVELY LINES....!!!!

RESPECTED TUPHAIL SAHAB,
I WISH YOU A VERY HAPPY BIRTHDAY...ON YOUR BIRTHDAY
I PRAY TO GOD THAT HE WILL GIVE YOU INNER PEACE,TIMELESS PLEASURE
AND ENDLESS HAPPINESS...!!!
WITH BEST WISHES.....!!!!!

DEAR CHACHA JI,THANK YOU FOR YOUR INCREDIBLE POST...

SACHIN SINGH
[SUCCESS-AN ENDLESSJOURNEY.COM]

Amrendra Nath Tripathi ने कहा…

गजब की जीवटता है तुफैल जी में, मुझे भारतेंदु हरिश्चंद्र का ध्यान हो आया, जो किसी समय अंग्रेजों को कर्ज देने वाले अमीचंद के खानदान की पीढी में आते थे और इश्के-अदब में इस कदर मशगूल हुए कि अंत में 'प्यारे हरीचंद की कहानी रह जाएगी' करर कहानी ही शेष बची. पर ऐसों के लिए ही भर्तृहरि का कथन है- जयंती ते सुकृतिना ....! लफ्ज पत्रिका देखी है मैंने पर कभी तुफैल साहब को जानने को लेकर जिज्ञासु नहीं हुआ था, पोस्ट पढ़ते हुए जानकारी मिल गयी . युसुफी के स्वाद को व्यापक बनाने में हुजूर की भूमिका सराहनीय है. गजलें भी किसी पैटर्न से विद्रोह करती हुई दिखीं , शेरों में चमक है, अंदाजे-बयां की , अब्र की शब का अजब था एहतिमाम /चांद आधा, दर्द दुगना हो गया !! आभार भैया !

brajesh FAS98 ने कहा…

Happy birth to you Tuphail sahab!!!both gazal are very nice.

अशोक कुमार शुक्ला ने कहा…

एक सिसकी थम गई आंसू बनी
एक आंसू बढ़के दरिया हो गया
bahut sundar panktiya hai . aapko chayan ke liye badhai

Unknown ने कहा…

ek shandar shakhsiyat ki shandar tareeqe se pazeeraee,mubarak ho,ghazalo'n ke bare mei'n to kehena hi kya?tussi great ho

वीनस केसरी ने कहा…

'तुफैल' साहब, पचासवाँ जन्मदिन मुबारक

Shikha Kaushik ने कहा…

दोनो ही गज़ल उम्दा हैं..तुफैल साहब को जन्म दिन की बहुत बधाई।

BHARTIY NARI

kaushal ने कहा…

तुफैल साहब को उनकी इस हाफ-सेंचुरी व
बेहतरीन पारी पर हार्दिक बधाई !!!
साथ ही इस पोस्ट के माध्यम से उनके
साहित्यिक सफ़र के बारे में अत्यंत
खूबसूरत अंदाज़ में प्रकाश डालते हुए
हम-सबको उनसे रु-ब-रु कराने के लिए
आपको कोटि-कोटि धन्यवाद् !!!!!!!

alka mishra ने कहा…

मैंने आज तक जब भी अब्र के टुकड़े को रुपहला होते देखा तो भोर की किरन ही फूटते देखी . चांदनी फूटने की बात पहली बार सुनी ,कल से तहकीकात करनी पड़ेगी.

www.navincchaturvedi.blogspot.com ने कहा…

आदरणीय तुफ़ैल जी को पचासवें जन्म दिन की बहुत बहुत बधाइयाँ।

जिस के हक़ में ये ज़माना हो गया।
उस का बेड़ा पार, पक्का हो गया।।

मनोज कुमार ने कहा…

लफ़्ज़ पत्रिका के द्वारा उन्हें जानने का अवसर मिला।
पचासवें जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Ankit ने कहा…

देरी से सही........लेकिन तुफ़ैल साब को जन्मदिन की ढेरों मुबारकबाद
एक अलग ही अंदाज़, शख्सियत रखने वाले तुफ़ैल साब से जब पिछले महीने पहली दफा जब बात हुई तो बहुत अच्छा लगा, बातों-बातों में बहुत कुछ सीखने को मिला.

इस शेर के बारे में क्या कहूं, बस कमाल ही कमाल है. इसे अपने साथ लिए जा रहा हूँ.
धूप की ज़िद हो गई पूरी मगर
आख़िरी पत्ता भी पीला हो गया